Best 90+ Attitude Shayari For Girls in Hindi 2025
लड़कियों के लिए हिंदी में सर्वश्रेष्ठ मनोवृत्ति Attitude Shayari For Girls in Hindi, जिनके इस्तेमाल से आप लड़कियों को इम्प्रेस कर सकते हैं. जिसे हर किसी ने सराहा है जिसमें 65 दिलचस्प कविताओं का संग्रह है.
इसमें गोता लगाएँ और इस असाधारण संग्रह को देखें, जो इंटरनेट पर और कहीं उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए लड़कियों के लिए इस कविता को विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करना सबसे अच्छा है जहां इस कविता का सफल होना निश्चित है।
Attitude Shayari For Girls Collection in Hindi
हम उनको कुछ नहीं समझते जो खुद को सब कुछ समझते हैं.
नाम तो नहीं लूंगी, मगर संभाल कर रहना बदला तो जरूर लूंगी.
जितनी इज्जत करती हूं उतनी उतार भी सकती हूं, इसलिए कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.
वहम निकाल देना अपने दिमाग से, हम डरने वाले नहीं हैं किसी के बाप से.
बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नहीं हुए, कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए.
एक दोस्त ऐसा भी होना चाहिए, जो कहे तुम दोनों अभी तक साथ हो.
अगर तुम वकील बदलने की बात करते हो, तो जज खरीदने की औकात हम भी रखते है.
रिश्ते बेशक कम टिकते हैं हमारे, क्योंकि हमें हर बात मुंह पर बोलने की आदत है.
हम गले लगाने से लेकर, घर से उठाने तक का दम रखते हैं.
जब किस्मत और हालत खराब हो, तो बहुत कुछ सुनना भी पड़ता है.
चालाकी करो मगर उसके साथ नहीं, जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो.
सिस्टम के नीचे नहीं आने का सिस्टम को अपने नीचे रखने का.
My Attitude Shayari For Girl in Hindi
एक वफादार लड़की की निशानी है, वह तुमसे वक्त मांगेगी दौलत नही.
यह दुनिया अगर खराब है तो हम कौन सा सुधरे हुए हैं.
मोहब्बत का भूत अब उतर चुका है, अब एक बोलोगे तो चार सुनोगे.
उमर मत देखिए साहब, दम पूरा सिस्टम हिलाने का रखते हैं जनाब.
घायल होना कहानी का अंत नहीं है, वारदात होगी क्योंकि हम शांत हैं संत नही.
हम खराब लोगों में एक खूबी है हम बुरे वक्त में काम आते हैं.
वैसे तो हमारे अंदर एटीट्यूट नहीं है, पर लोग दिखाने पर मजबूर कर देते हैं.
तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना, हम एक ही मोहब्बत बार-बार नहीं करते.
मेरा दिमाग खराब नहीं है मैं बंदी ही खराब हूं.
खुदा आपको हर बला से दूर रखें सिवाय मेरे.
हम लड़कियां बचपन से ही रानी होती है, हमें तो शादी के लिए दूल्हा खरीद कर दिया जाता है.
2 Line Attitude Shayari For Girls Hindi
अपनी खुशी के मालिक खुद बनो, यहां दिल दुखाने वाले हजारों हैं.
फर्क को समझो जनाब, तुम्हें सरकारी नौकरी चाहिए, और हमें सरकार.
एक झटके में माहोल बदलने का दम रखते हैं, और तुम औकात की बात करते हो.
दिमाग में खटक रही हो, हमसे छुपकर कौनसे शहर में बैठूंगी, हम तो लौट आएंगे जमानत पर, मगर तुम अपनी जिंदगी से हाथ दो बैठोगे.
हमें राजनीति मत सिखाओ, हम बिना पद केपावर में रहते हैं.
कफन पहना कर दफन कर दूंगी अगर, अगर किसी ने कहा बेबी यू मी ट्रस्ट मी.
हम टकराते भी उन्हीं लोगों से हैं जो खुद को शेर समझते हैं.
अगर मन ही लड़ने का है तो लड़ लेना, मगर लड़ाई के बाद थाने में मत दौड़ना.
मरना तो सभी को है, मगर जीतेगी दब गए, तू जिंदगी बेकार है.
अगर अपनी बहन के लिए शेर बन सकते हो, तो दूसरों की बहन को देकर कुत्ते मत बनो.
नफरत हो गई है अब तुमसे, अब तुम इग्नोर करो या ब्लॉक मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता.
घमंड किस बात का है जनाब, तेरे जैसों को मैं महफिल में नचाती हु.
Best Girl Attitude Shayari For Instagram
फड़फड़ाना भूल जाओगे जनाब, जब पलट वार हमारे अंदाज मेंहोगा.
टेलेंट दिखाने अच्छी बात है, मगर उनके सामने नहीं जो इसे फील्ड का बाप हो.
जिंदगी मिली है तो कुछ कर कर दिखाओ, अगर वक्त खराब है तो उसे बदल कर दिखाओ.
मित्र खोफ पैदा करने के लिए उम्र नहीं जिगर होना चाहिए.
मोहब्बत एक नशा है और हम नशीली चीजों से दूर है.
इन्हें भी पढ़े
Watch Attitude Shayari For Girls Video
FAQs
अंत में
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह कविता पसंद आएगी और आप इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर डालेंगे और हो सके तो इसे अपनी गर्लफ्रेंड को भी भेजेंगे क्योंकि इस कविता से आप अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस कर सकते हैं। और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.